Body Building फिटनेस एसोसिएशन द्वारा Kamani Auditorium में भव्य चैंपियनशिप का आयोजन किया और धनेंद्र Mr. Delhi बने हैं

बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा कमानी ऑडिटोरियम में भव्य चैंपियनशिप का आयोजन किया। जिसमें 55 किलोग्राम में समीर, 60 केजी में अंकित, 65 केजी में सुनील, 70 केजी में अमित,75 केजी में कादिर,80केजी महेन्द्र, 85 केजी में रमीज,90 केजी ने मनिंदर और 95 केजी में मनीष ने फहराया देशभक्त राष्ट्रीय परचम।
इस पुनीत, पावन शुभ अवसर पर पवन शर्मा प्रभारी मिजोरम के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और इसके साथ साथ डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस आनंद कुमार मिश्रा ,असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस विजय नiगर, फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, चंडीगढ़ से सुनील कुमार बलिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव दिलीप मेंडिस, राष्ट्रीय सचिव रोहित वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह, दिल्ली महासचिव वैभव शर्मा, कार्यकारी महासचिव रवनीत सिंह, करणी सेवा के अध्यक्ष बादल तवर रावत,एवेन्यू कोर्ट के प्रधान अरुण शर्मा, हेमंत लोहानी, मिंटू भाई,राजवीर सिंह, अजय प्रताप सिंह, नितिन डबास, राजीव गौड़, अंशुल पाराशर, अवनीश चौधरी, अमित भोला, गोपाल नायडू पर मिस्टर इंडिया श्यामसुंदर मिस्टर इंडिया, उपेंद्र कुमार मिस्टर इंडिया, बॉबी शैंकी राजन भाई आदि लोगों ने भरपूर चैंपियनशिप को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।
फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि इनका मकसद दबे हुए तथा छुपे हुए खेल प्रतिभा भारत को बेहतरीन तरीके से संवारना और निखारना होता है

इस दौरान मीडिया से बातचीत में फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि इनका मकसद होता है दबे हुए तथा छुपे हुए खेल प्रतिभा भारत को बेहतरीन तरीके से संवारना और निखारना,क्योंकि गली मोहल्ले में अभी भी ढेर सारी उज्ज्वल प्रतिभा इंतजार में हैं कि उन्हे कोई खेल प्रतिभा प्रदर्शन का अक्सर दे और उन्हे प्रोत्साहित करें। आगे उन्होने कहा कि इस दिशा में उनका फैडरेशन बेहतरीन काम कर रहा है। फैडरेशन के दर्शन सिंह जी और अन्य कर्मठ अधिकारियों व सदस्य को उनके अपने फैडरेशन के राष्ट्र भक्त उद्देश्य पर पर गर्व है