विदिशा/ किसानों को अविलम्ब प्राप्त हो इसके लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसी कडी में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हुए प्रचार रथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देंगे वहीं आवश्यक पम्पलेटों का वितरण कर किसानबंधुओं को जागरूक करेंगे। जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रचार रथ 31 दिसम्बर तक जिले में भ्रमण करेंगे।