ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा अवैध ज्वलनशील पदार्थ डीजल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 19 at 94203 AM
#image_title

रमेश कुमार पाण्डे

कटनी जिला – थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसेल डुडहा में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल बीचने वाले दो आरोपीयों को ढीमरखेड़ा पुलिस स्टाप ने थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद के मार्ग दर्शन पर धर-दबोचा और वैधानिक कार्रवाई की गई। खास बात है कि मोहम्मद शाहिद ने ढीमरखेड़ा थाना की कमान संभालते ही अनेकों कारवाई की गई है और अपराधों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित हो रहे हैं। आपको बता दें मंगलवार को मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम परसेल डुडहा में चाय नाश्ता की होटल में अवैध रूप से डीजल बेचा जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 04 19 at 94204 AM
#image_title

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद पुलिस स्टाप के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल बेचने वाले प्रमोद कुमार यादव पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष, सुशील कुमार यादव पिता सुरेश यादव 34 वर्ष दोनों निवासी ग्राम परसेल डुडहा के कब्जे से 40-40 लीटर डीजल जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और मामले को विवेचना में लिया गया है। उक्त कारवाई में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद, जयचंद उईके,मनोज कुडापे,के.के.शुक्ला,अजय धुर्वे, पंकज सिंह की विशेष भूमिका सराहनीय रही।

Share This Article
Leave a Comment