कार में लगी आग, तीन की मौत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 27

 

राजकुमार शर्मा (सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अरवल कीरी करवत स्थित एयर स्ट्रिप का। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस के माइल स्टोन 127 पर एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। कार के टकराने से उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया ये जा रहा है कि ये सीएनजी कार थी और लखनऊ की ओर से आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे आनन फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है । साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment