कोटर। कोटर नगर परिषद के वार्ड नं 15 बस स्टैंड पर संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाकर अन्यत्र स्थान पर संचालित करने की मांग वरिष्ठ समाजसेवी व अखिल भारतीय मानवाधिकार आयोग संगठन भारत मध्य प्रदेश के प्रचार सचिव पंडित पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कोटर नगर परिषद के नगर वासियों के साथ की है श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि अंग्रेजी शराब दुकान जहां पर संचालित है उसके ठीक सामने भारतीय स्टेट बैंक है एवं एटीएम है तथा 100 मीटर की दूरी पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है एवं बस स्टैंड का चौराहा है जहां पर बालिकाएं, छात्राएं पढ़ने के लिए आती जाती है और महिलाएं बस स्टैंड पर बसों एवं अन्य वाहनों का घंटों बैठकर इंतजार करती है जहां पर आए दिन शराबी नस्से में धुत्त होकर महिलाओं, बालिकाओं तथा छात्राओं से छींटाकशी ,अस्लीलता,व छेड़खानी करते हैं तथा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों तथा बैंक एवं एटीएम में आने वाले ग्रामीणों, माताओं बहनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन असामाजिक तत्त्वों शराबियों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट तथा अन्य कई तरह की घटनाएं शराबियों एवं सुराप्रेमियो के द्वारा घटना कारित की जा रही है भले संभ्रांत वर्ग के नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कोटर नगर वासियों ने एवं पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया है और कहा है कि शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक यह अंग्रेजी शराब की दुकान गलत जगह पर संचालित है शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्कूल विद्यालय, मंदिर और बैंक नहीं होना चाहिए श्री त्रिपाठी ने कोटर नगर वासियों के माध्यम से कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बस स्टैंड कोटर में चौराहे पर संचालित दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाता तो कोटर नगर वासी एवं अन्य आसपास के ग्रामीण महिलाएं शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन आमरण-अनशन चक्काजाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला शासन प्रसासन की होगी
कोटर बस स्टैंड से अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने की मांग की गई है-आँचलिक ख़बरें-पुष्पेंद्र त्रिपाठी
