वहीं भाई लाल का कच्चा खपरैल मकान हुआ क्षतिग्रस्त,तो गोमती हुई चारों खाने चित
सिंगरौली/देवसर- जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगवां जहां 1 मई को सायं कालीन आंधी तूफान ने ऐसा कहर मचाया कि शिवराज सिंह गोड़ नामक व्यक्ति का खपरैल मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं बता दें कि शिवराज सिंह गोड़ का कच्चा मकान जो खपरैल एवं सीट से तैयार किया गया था और उसी में अपने परिवार का गुजारा किया जा रहा था।हुआं यूं कि 1 मई दिन रविवार को आंधी तूफान ने ऐसी तबाही मचाई की मंजर देखने लायक था।शिवराज के द्वारा बनाए गए कच्चे मकान की छत सहित सीट के भी परखच्चे उड़ गए।गौरतलब हो कि इस कड़कती धूप में शिवराज सिंह गोड़ का परिवार आर्थिक तंगी की वजह से बिना छत के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि शिवराज सिंह गौड़ पेशे से मजदूर हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है।यही कारण है कि उनके द्वारा मकान का पुनः निर्माण अतिशीघ्र कर पाना संभव नहीं है। वही शिवराज सिंह गोड़ ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए निवेदन किया है कि हमारे मकान की जांच कराकर उचित मुआवजा राशि मुहैया कराई जाए ताकि इस मकान को किसी तरह से निर्मित कर अपना और अपने परिवार का गुजारा किया जा सके।
गोमती भी हुई चारों खाने चित
बता दें कि दूसरी ओर उसी ग्राम पंचायत में भाई लाल गुप्ता की गोमती भी आंधी तूफान की वजह से चारों खाने चित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं भाई लाल गुप्ता भी पेशे से मजदूरी का कार्य करते हैं एवं आर्थिक स्रोत का दूसरा साधन इनकी यह गोमती थी जिससे घर परिवार का जीविकोपार्जन हुआ करता था। वही 1 मई दिन रविवार को आए आंधी तूफान की वजह से गोमती भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे इनका भी काफी नुकसान हुआ।दरअसल आंधी और तूफान का मंजर इतना भयानक था कि कच्चे खपरैल मकान गोमती पेड़ पौधे बाउंड्री सहित बिजली के खंभे भी गिरकर धराशाई हो गए। हालांकि यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में भाई लाल गुप्ता ने भी प्रशासन से गुहार लगाते हुए आग्रह किया है कि क्षतिग्रस्त हुई गोमती एवं कच्चे खपरैल मकान का निरीक्षण कराते हुए उचित सहायता राशि मुहैया कराया जाए।
इतना ही नहीं बल्कि मझिगवां पंचायत में इसी आंधी तूफान ने ऐसा कहर मचाया की कई लोगों के खप्रैल मकानों की छत सहित टीन की छत एवं पेड़ पौधे सहित कईयों की ईट सीमेंट से बनी छत भी धराशाई हो गई ।हालांकि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।