जिला कटनी – कटनी जिला के बरही तहसील क्षेत्र अंतर्गत बगैहा खरीदी केंद्र में दुर्गा स्व सहायता समूह शकरीगढ़ के द्वारा किसानों कि धान खरीदी जा रही है जिसके नाम पर समूह का संचालक हो रहा है अधीकृतो के अलावा केंद्र में अनाधिकृतो द्वारा ही ज्यादातर कार्य किया जा रहा है जबकी विगत दिनों कलेक्टर द्वारा अधिकृत के लिए निर्देश जारी किया गया था किन्तु जिला के कोई भी केंद्र हो उन केंद्रों में अधिकृतो का ही जमावड़ा रहता है प्रशासन कि गाइडलाइन का कोई भी पालन नही हो रहा है और केंद्र के अंदर काम देख रहे हैं इनके अलावा कुछ क्षेत्रीय दलाल भी लगे रहते हैं जो किसानो से गुप्त गु करते रहते हैं उनको थामे रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक केंद्र के द्वारा जो किसानों को बारदाने दिए जा रहे हैं वो मुह देखकर दिए जा रहे हैं छोटे किसानों को कम और बड़े किसान व दिग्गज व्यापारियो को मनचाहा बारदाने मिल रहे हैं केंद्र में किसानों से ज्यादा व्यापारियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है उनको किसी तरह कि समस्या न हो पाए इन्हें समय समय पर पूरी सुविधा मिलती रहे। किसान भले ही भटकते रहे,गौरतलब है कि बरही बगैहा खरीदी केंद्र में कुछ क्षेत्रीय व्यापारी जमे रहते हैं जो केंद्र के अंदर ही धान खरीद लेते हैं। समय पर वाहन बुला कर माल को अड्डे भेजा भेजा जा रहा है सूत्रों की माने तो कितने ऐसे बोरे पाए जा सकते हैं जिनमे ऐसी धान पाई जा सकती है जो कि साफ किए बिना तौलाई की जाती है।इसके अलावा केंद्र में रखी धान में पर्ची लगी हुई है जो 40 कि चस्पा है लेकिन कांटे में जो तौल हो रही है वो 41.200 तौली जा रही है जबकी कुछ दिन पहले ही तहसीलदार बरही द्वारा निरीक्षण कर संचालक को फटकार लगाई गई थी इसके बावजूद भी वैसे ही मनमानी की जा रही है क्षेत्र भर के किसान केंद्रों के दबाव में रहते हैं उन्हें कह दिया जाता है कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो नही तो परेशान आपही होगे न समय से तुलाई हो पाएगी न बारदाने मिल पाएंगे इसी वजह से किसान चुप्पी साधे रहते हैं कुछ बोल नही पाते हैं जिसका फायदा समूह व समिति बखूबी उठा रही है। कोई अंकुश नही लग पा रहा है अब देखना यह बाकी होगा क्या प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर जांच की जाती है या ऐसे ही भर्रेसाही चलती रहेगी।