दिघवारा थाना पुलिस कस्टडी में एक शराबी बंदी की मौत-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 89

आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार-छपरा- सारण जिला के दिघवारा थाना में एक शराबी बंदी की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई. मृत बंदी शीतलपुर के पीरगंज गांव निवासी स्वर्गीय शिवपूजन राय का 27 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रवण कुमार बीती रात नशे में धुत होकर अपने घर पर परिजनों को पीट रहा था.उसके द्वारा मारपीट किए जाने से तंग आकर उसके भाई विनोद राय एवं अन्य परिजनों ने द्वारा थाना को फोन कर इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दिघवारा थाने की पुलिस को उन लोगों के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार करना पड़ा. श्रवण के खिलाफ उसके भाई विनोद राय के द्वारा पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई.शुक्रवार की सुबह हालत में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद दिघवारा थानाध्यक्ष के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया जाना है. ताकि निष्पक्ष जांच से उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Share This Article
Leave a Comment