मोतिहारी-डिजिटल ज्ञान ले रहें है बिहार के गुरूजी-आँचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 85

बिहार सरकार के गुरूजी भी अब खुद डिजिटल ज्ञान लेने में जुटे है ,, शिक्षक पहले डिजिटल ज्ञान से पूरी तरह परिपक्व हो जाएंगे फिर उसके बाद छात्रों को भी स्मार्ट क्लास में बैठने का मौका मिलेगा ,, इसी को लेकर सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के लिये पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका नाम दिया गया है “निष्ठां ”
इसी के तहत मोतिहारी में भी प्रशिक्षण स्थल डायट में सैकड़ो सराकरी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ जिसका उद्घटान शिक्षा विभाग के DPO ने किया , DPO ने द्वविप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम के आयोजन कि शुरुआत की , वही शिक्षोको को प्रशिक्षण देने वाले व्याख्याता ने बताया कि अब सबकुछ डिजिटल हो रहा है ऐसे में अब सरकारी विद्यालयो के बच्चे को भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दिया जाएगा जिसको लेकर पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम क्या जा रहा है ताकि ये शिक्षक अपने विद्यालय में सालता से अपने बच्चो को शिक्षित कर सकें ।

Share This Article
Leave a Comment