भाजपा सांसद वरुण गांधी श्री श्री ब्रह्मा देव बाबा मंदिर का उद्घाटन नी रखने को आ रहे हैं जिला पीलीभीत में बहुत ही खूबसूरत मंदिर बनने जा रहा है श्री श्री ब्रह्मादेव बाबा मंदिर
खबर जिला पीलीभीत से, बीसलपुर रोड श्री ब्रह्मदेव बाबा महाराज मंदिर की नी रखें जा रही है. शुभ पूजन 13 दिसंबर 2021 सोमवार 11 बजे गांव जीरानियां पुलिस चौकी के निकट बालाजी ब्रिक इंटरप्राइजेज भट्टा मालिक दिलीप अग्रवाल शुभारंभ पर आ रहे हैं. बाबा रामदेव कमेटी के 11 सदस्यों की टीम गठित हुई है, 50 लाख रुपए से समाज सेवक, क्षेत्रवासियों द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें भाजपा संसद पीलीभीत वरुण गांधी द्वारा मंदिर का श्रीगणेश किया जाएगा. विधायक संजय गंगवार पदाधिकारी के द्वारा इसका विधि पूर्वक निर्माण किया जाएगा. कृष्णा राजपूत विधायक 128 विधानसभा बरखेड़ा तिथि शुक्ल पक्ष दशमी हजारों की संख्या में लोगों के लिए इस कमेटी के सदस्य द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण दिया गया है. निमंत्रण में दिलीप अग्रवाल का कहना है यह मंदिर सर्व समाज का है कोई दान दे सभी के दान द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यह मंदिर पीलीभीत पूरनपुर जिला पीलीभीत के अंदर पहला स्थान होगा इस मंदिर का यह मंदिर ऐसा पीलीभीत जिला के अंदर कहीं नहीं बना होगा.
पीलीभीत उत्तर प्रदेश से अखलाक अंसारी की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक