प्रेमी के साथ गई महिला की बरामदगी को लेकर हिजा मंच ने कोतवाली में दिया धरना,
पुलिस पर लगाया लव जेहाद के मामले को गुमशुदगी में दर्ज करने का आरोप
नवाबगंज । दो माह पूर्व दूसरे सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ गई महिला की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से नाराज़ हिन्दू जागरण मंच ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा और कोतवाली में ही धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने व शीघ्र ही महिला की बरामदगी के आश्वासन के बाद ही धरना समाप्त हो सका।
दो माह पहले थाना क्षेत्र के ग्राम हिमकरा से दो बच्चों की मा ,एक महिला नवाबगंज आने को घर से आई थी लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंची। तीन सप्ताह बाद पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। आरोप है महिला के पति ने इस मामले में जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम पंसोली वासी शेर मो0 के पुत्र सलमान पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने न तो नामजद रिपोर्ट दर्ज की और न ही महिला को बरामद करने का कोई प्रयास किया।
आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पीड़ित को लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली जा धमके और कोतवाली गेट पर ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करने लगे और फिर कोतवाली में ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।
कुछ देर बाद पहुंचे कोतवाल अशोक कुमार कांबोज ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की, वार्ता के बाद पुलिस ने सलमान पुत्र शेर मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही महिला की बरामदगी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । धरना – प्रदर्शन में मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी, उपाध्यक्ष हरपाल गंगवार , मंत्री गुलशन कुमार,मंच के विधि मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह,तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता अशर्फी लाल गंगवार, महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, वीरपाल, संगम गंगवार, अनिल कुमार, सर्वेश सैनी व गौरव सिंह चौहान आदिशामिल रहे।