10+2 संबद्धता मामले में सुपौल जिले को एक ओर सफलता मिली, दिल्ली पब्लिक स्कूल (मरीचा)सुपौल को मिली 10+2 तक की संबद्धता।
सुपौल जिले के स्थानीय छात्र- छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च एवं बेहतर शिक्षा दिलाने के लिये कृत संकल्पित दिल्ली पब्लिक स्कूल मरीचा ,सुपौल को CBSC द्वारा अपग्रेटेड कर 10+2 तक संबद्धता प्रदान की गयी है. संबद्धता संख्या 330624 है, उक्त जानकारी देते हुये स्कूल के निदेशक उदय कुमार कर्ण ने कहा कि CBSC नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2021 को लेटर जारी करते विद्यालय को अपग्रेड कर XII तक की संबद्धता प्रदान की गई है. अब हमारे स्कूल या इलाके के छात्र – छात्राओं को 10+2 के विज्ञान ,कला और वाणिज्य की पढ़ाई के लिये अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा,अब इलाके के होनहार छात्र छात्राओं के नामंकन एवं पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था इस विद्यालय में होगी ,ये गौरव की बात है ।
इस मुकाम को हासिल करने में हमारे शिक्षक ,कर्मी ,छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला। यह उपलब्धि जिले वासियों के लिये गौरव की बात है।