झाबुआ, 21 जुलाई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष श्रीमती पार्वती पति अमरसिंह बघेल आंगनवाडी कार्यकर्ता आम्बा पिथनपूर तहसील रामा के द्वारा 20 जुलाई को आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसके पति अमरसिंह बघेल को लीवर में गंभीर बीमारी होकर उनका ईलाज दाहोद में चल रहा है। आवेदिका ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब है तथा ईलाज के लिये 8 लाख का व्यय हो रहा है। इसलिये इतनी राशि वहन करने में अक्षम है। आवेदिका को रेडक्रास के माध्यम से सहायता प्रदान करने का निवेदन किया गया था।
इस प्रकरण में श्री मिश्रा नें तत्काल कार्यवाही करते हुए आज 21 जुलाई को रूपये 25 हजार की आर्थिक सहायता रेडक्रास के माध्यम से प्रदान किया गया। आवेदिका के पति दाहोद में भरती है एवं उनकी पत्नि श्रीमती पार्वती भी साथ है अतः यह चेक श्रीमती गंगा गोयल, अध्यक्ष, आंगनवाडी संघ, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश सदस्य (भारतीय मजदूर संघ) एवं श्रीमती बसन्ती भूरिया जिला उपाध्यक्ष आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ को कलेक्टर महोदय द्वारा प्रदान किया गया।
आगंनवाडी संघ द्वारा त्वरित आर्थिक सहायता के लिये संवेदनशील जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। इसके अतिरिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ सम्बध भारतीय मजदूर संघ द्वारा 30 हजार रूपए का सहयोग प्रदान किया गया है।
इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा डावर उपस्थित थी।