स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 4.27.58 PM

 

-़लगभग 400 खिलाड़ियों ने सभागिता की गई़

-़148 खिलाड़ी चयनित हु़ए़

झाबुआ, पेटलावद युवा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद, सोनू डावर एसडीओपी पुलिस पेटलावद, राजू बघेल टीआई पेटलावद, पुरालाल चौहान प्रिंसिपल सीएम राईज विद्यालय पेटलावद व विशेष अतिथि योगेश गामड़, संजय कहार उपस्थित रहे।

अनिल कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया। पढ़ाई के साथ साथ सभी बच्चे खेलों के क्षेत्रों में भी आगे बड़े ओर खेल सभी बच्चे खेल भावना से खेल खेल में कोई भी टीम या खिलाड़ी हारता नहीं है। एक खिलाड़ी विनर होता हैं। तो दूसरा सीखता है। नियमित व्यायाम करे जिससे शारिरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति फिट रहता हैं। डावर एसडीओपी पेटलावद व बघेल टाई पेटलावद द्वारा सभी खिलाड़ियों को नशा मुक्ति आभियान अन्तर्गत नशा नहीं करने की समजाईस दी गई। व नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। लगभग 400 खिलाड़ियों ने सभागिता की गई, जिसमें से चयनित 148 खिलाड़ी 30 नवंबर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में विकास खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन में विजय कुमार सलाम, जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी व कुलदीप धबाई, जिला क्रीड़ा प्रभारी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया। व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अंत में हेमराज गणावा, ग्रामीण युवा समन्वयक पेटलावद द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन का समापन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment