झाबुआ 29 जून, 2022। कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ एन. एस. रावत द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में खरीफ मौसम 2022 पूर्व अच्छे बीज एवं अन्य कृषि आदानों की व्यवस्था हेतु उचित समय है आदिवासी बाहुल्य इस जिले के परिश्रमी कृषक यह भलीभांति जानते है कि बीज का खेती किसानी में क्या महत्व होता है।
किसान भाई गुणवत्तायुक्त बीज लायसेंसी विक्रेता से ही बीज खरीदें व पक्का बिल अवश्य लेंवें। नकली, घटिया व अमानक स्तर के बीज से सावधान रहे।
क्षेत्र में बगैर लायसेंसी गांव, मोहल्ले में मोटरसाईकिल या कोई अन्य वाहन से किसानों को प्रलोभन देकर निर्धारित दर से अधिक पर दर पर बीज विक्रय करता है तो तुरन्त नजदीकी कृषि कार्यालय या जिला कार्यालय को सूचना देंवें।
बगैर लायसेंसी से बीज क्रय न करें अमानक स्तर के बीज की गुणवत्ता संदेहप्रद होने पर किसानों को लाभ की तुलना में हानि का शिकार होना पड़ता है।
विभाग जिले के किसानों से आग्रह करता है कि जागरूकता का परिचय देकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्धारित दर से अधिक पर दर बीज बेचने वाले तत्वों से कपास इत्यादि फसलों का बीज क्रय नही करें। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल विभाग को देंवें। किसान भाई ऐसे अवैध बीज बेचने वालों की सूचना अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधी के माध्यम से भी विभाग को दे सकते है। आपके द्वारा दी गई सूचना आपके लिये ही मद्दगार साबित होगी।
विभाग द्वारा किसानों से यही भी अपील की जाती है कि वर्तमान में खरीफ फसलों की बुवाई के लिये वर्षा पर्याप्त नही है एैसी स्थिति में फसलों की बुवाई न करे। जब वर्षा 2.5 से 3 इंच हो जाने के पश्चात ही खरीफ फसलों की बुवाई करे।
विभाग क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओ से यह भी अपील करता है कि क्षेत्र के किसानों को निर्धारित दर पर ही कृषि आदानों का विक्रय करें जो भी विक्रेता निर्धारित दर से अधिक पर दर पर बीज विक्रय करते पाया जाता है तो विक्रेता के विरूद्ध होगी वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।