आबकारी दस्ते की कार्यवाही जारी, कई स्थानों पर छापा-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 08 at 4.31.15 PM

 

आबकारी की धारा 36ए व 36बी के तहत 41 प्रकरण दर्ज

भोपाल:: राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग के द्वारा शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध शराब बिक्री एवं अवैध शराब बनाने वालों पर तथा अवैध रूप से शराब पिलाने पर एवं आबकारी विभाग के अंतर्गत आने वाली अनेक गतिविधियों कों रोकने का प्रयास आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाहीयों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत भोपाल शहर के होटलों एवं ढाबों पर देर रात छापा मारकर कार्यवाही की गई जिसमें अमूल्या रेस्टोरेंट, कंट्री साइड मिडोज, 2 स्टेट, साक्षी ढाबा, खासियत, टच वुड रेस्टोरेंट, क्लब कबाना, सन शाइन होटल, होटल खजुराहो ,माय क्लासरूम, चौहान ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि होटल ढाबे पर चेकिंग की गई। यह होटल ढाबे लालघाटी, बैरागढ़, भोपाल स्टेशन,त्रिलंगा क्षेत्र में स्थित हैं। इन सभी होटल एवं ढाबों पर शराब पिलाने वालों पर आबकारी की धारा 36A मतलब 1हजार से 5000 तक के जुर्माने के साथ तथा शराब पीने वालों पर धारा 36B मतलब 500 से 1000 रूपये तक के जुर्माने तहत कार्यवाही की गई कार्यवाही में कुल 41 प्रकरण अवैध स्थलों पर मदिरापान किए जाने और कराए जाने के खिलाफ दर्ज किए। वहीं एक अन्य कार्यवाही में रोशनपुरा के यादव मोहल्ला में 146 पाव गोवा व्हिस्की के जप्त कर डॉली बाई D/o जानी निर्मल के विरुद्ध धारा 34 (1) का प्रकरण दर्ज किया।
कार्यवाही में जिले का आबकारी बल उपस्थित रहा आबकारी कंट्रोलर भोपाल एच. एस. गोयल ने बताया की ऐसी कार्यवाहियां निरंतर चलती रहेंगी।

Share This Article
Leave a Comment