चित्रकूट। पुलिस अधीक्ष अतुल शर्मा के मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 वारण्टी व 01 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर के मार्गदर्शन में उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी द्वारा मु0अ0सं0 182/1996 धारा 336/323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त बबुली पुत्र दुर्गा निवासी कोबरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट तथा मु0अ0सं0 81/2014धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त लाल बहादुर सोनकर पुत्र भुक्खा सोनकर निवासी इटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 सूबेदार बिन्द थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 59/2022 धारा 387/388/504 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त नीलेश द्विवेदी पुत्र संगमलाल निवासी तीरधुमाई थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।