सट्टा के विरूद्ध थांदला पुलिस की कठोर कार्यवाही, सट्टा पर्ची एवं 18,620/-रू. जप्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 30 at 11.19.20 AM

 

दिनांक 29/11/2022 को थाना थांदला की पुलिस टीम को मुखबीर व्दारा सूचना मिली की नदी किनारे व चर्चा गली में कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिख रहे। जिस पर से थाना थांदाल की पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपीगण मिक्कु पिता कलजी मंचार उम्र 46 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, रवि पिता गलिया मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, नोसाद अली पिता नसीर खान उम्र 40 वर्ष निवासी नुर मोहम्मद गली थांदला, तोपन पिता प्रेमचंद बामनिया उम्र 34 वर्ष निवासी मछलई माता, सुनिल पिता पास्केल मंचार उम्र 35 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला , रोशन पिता जोसफ मंचार उम्र 27 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, ये सब अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते पाये गये। आरोपीगणो से नगदी कुल 18,620/- रूपये व सट्टा पर्ची व पेन विधिवत जप्त की गई। जिनके विरूध्द थाना थांदला में धारा 4(क) सट्टा सट्टा एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल्या चौहान, सुबे.कमल मिंदल, सउनि जितेन्द्र. कार्य. प्र.आर.93 रेवसिहं चौहान, कार्य. प्र.आऱ.316 सीताराम , आर.205 राजेन्द्र, आऱ. 133 नाहरसिहं, आऱ. 579 करमसिहं, आऱ. 595 सत्येन्द्र, आऱ. 440 पुखराज का योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment