उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री प्रमोद शुक्ला ने अलीराजपुर और जोबट में निर्वाचन कार्यों एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया अलीराजपुर, 2 दिसंबर 2022 – उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री प्रमोद शुक्ला एक दिवसीय अलीराजपुर जिले में प्रवास पर आए । उन्होंने जिले में जोबट एवं अलीराजपुर में एआरओ कार्यालय का निरीक्षण करते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने फार्म 6 फार्म 7 भरे जाने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजां की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जोबट में एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन संबंधित कार्यो के तहत आयोग के दिशा निर्देशानुसार किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। अलीराजपुर में एआरओ कार्यालय में भी उन्होंने उक्त दस्तावेजों का अवलोकन किया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री प्रमोद शुक्ला ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह से चर्चा करते हुए निरीक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन संबंधित आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, अलीराजपुर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।