नवाबगंज के एक तरफ सपा के प्रत्याशी अपनी दमखम में लगे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी भी अपनी बातों से लोगों को लुभा रहे हैं तीसरी तरफ कांग्रेश के प्रत्याशी भी इस विधायकी की लड़ाई में शामिल हैं. नवाबगंज में विधायकी का चुनाव जोरो शोरो से होने जा रहा है. कांग्रेश की प्रशिक्षण रैली का आयोजन जिला महासचिव महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा करवाया गया , बताते चले महावीर प्रसाद गुप्ता नवाबगंज विधानसभा के सबसे पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता है । जिनको क्षेत्र का हर आदमी बखूबी जानता है । दिन पर दिन गुप्ता की पकड़ बढ़ती जा रही है । रैली में जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलानी ने रैली में आकर रैली की शोभा को और बाध्य , जिला महासचिव जिया उर रहमान , जुनैद हसन एडवोकेट , सैफी जी , जिला सचिव साहिब सिंह , मनिक गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज डा० दत्त राम गंगवार , ब्लॉक अध्यक्ष बड़पुरा इरशाद मंसूरी , नगर अध्यक्ष अरशद अली , जिला सचिव डा० नवाब हुसैन , समहुल ,सभासद ज़ुबैदा बेगम , प्रवक्ता नवी अहमद एडवोकेट ,नयाय पंचायत अध्यक्ष नाजिम अंसारी , नगर महासचिव रेहान अंसारी , पूर्ण लाल गंगवार , सूरज पल , अजय कुमार , राजपाल , भोज राम गंगवार , महेंद्र पाल , मो ० अकील , जाहिद ,वेद प्रकाश गंगवार , लक्ष्मण गंगवार , मुकेश गंगवार , धर्मेंद्र गंगवार , नंदराम गंगवार , हरपाल सिंह , नोनी राम , तेज़ राम , धरमपाल जाटव , नंड किशोर , धरमवीर गंगवार , बेचेलाल, जोगेंद्र , यूनिश मंसूरी , , नफीसा बनो , अमित गंगवार , शिवम् , राजेश कुमार , कपिल गंगवार , कासिम अंसारी , मोहद अहमद , आदि लोग मौजूद रहे