– इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी कमला गंज पुल के पास से आ रही है यहां रबन राठौर की दुकान पर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम घटना रात करीब 3:00 बजे की घटना बताई जा रही है जहां तीन चार चोर कमला गंज की पुल के पास रावन राठौर के घर के पीछे लोहे के चैनल तोड़कर अंदर घुस गए इनके हौसले इतने बुलंद थे मेन गेट पर सीसीडी कैमरा पर कपड़ा टांग दिया जिससे कैमरे में कुछ ना देखें लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था के अंदर भी कैमरे लगे हुए हैं जैसे ही यह चोर चैनल तोड़कर अंदर घुसे सबसे पहले चोरों ने दुकान को अपना निशाना बनाया अंदर घुस कर दुकान में रखा पैसों का गल्ला को निशाना बनाया उसमें रखें 36 हजार 500 रुपए समेट लिए गल्ला बिलकुल खाली कर दिया फिर सिगरेट की डिब्बी पूरा कार्टून उठा लिया और पुढ़िया राजश्री विमल और भी किराने का सामान एक प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बाहर ले गए फिर इंडियन गैस के 2 सिलेंडर भी उठा ले गए और चैनल के पास रखें पानी के दो टिल्लू पंप भी ले गए वह भूल गए थे के अंदर कैमरे चालू है यह पूरी घटना अंदर लगे सीसी कैमरे कैद हो गई सुबह जब रवन राठौर के बेटे ने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए और उसने अंदर जाकर अपने भाई पिता को बोला देखते देखते ही आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए बताया जा रहा है इस साल हुई पांच 6 दिन लगातार बारिश से आई बाढ़ मैं भी रमन राठौर का आधा घर डूब गया था जब भी काफी नुकसान हुआ था फिर उसके कुछ महीने बाद इनके घर में आग भी लग गई थी उसमें भी काफी नुकसान हुआ और अब यह चोरों ने रमन राठौर की दुकान को फिर निशाना बना दिया मौके पर फिजिकल थाना a si आशीष खन्ना भी पहुंच गए उन्होंने पूरा घटनाक्रम समझ कर फिजिकल था ना बोला कर रमन राठौर को रिपोर्ट दर्ज कराई
चोरों के हौसले बुलंद रमन राठौर के घर चोरों ने बोला धावा-आँचलिक ख़बरें-आकाश शर्मा
