संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
By News Desk
7 Min Read
maxresdefault 52

भारत रत्न सिम्बल ऑफ नॉलेज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंत पर सीहोर जिले में कई कार्यक्रम हुए व विशाल वाहन रैली निकाली गई।
इछावर में भी बाइक रैली का आयोजन हुआ जहां इछावर सहित ही ग्रामीण क्षेत्रों से सेकड़ो की संख्या में रैली के रूप में सीहोर प्रस्थान किया।
सीहोर में भी निकाला गया भव्य विशाल चल समारोह।
महापुरुषों की झांकी भी निकाली गई।
इसी कड़ी में आसपास के ग्रामीण अंचलों से रैली निकालकर सीहोर जिले में अनेकों स्थान पर केक काटकर रैली निकालते हुए हर्षोल्लास से बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर भोपाल डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, संघप्रिय कमलेश दोहरे, सत्यानंद महाराज आदि उपस्थित रहे।
जयभीम के नारों से गूंज उठा शहर।
जिले भर में मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव की जयंती।
डीजे, बैंड, घोड़े बग्गी चल समारोह में रहे शामिल।
इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित ब्लाक और ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। सभी ने अपने अपने तरीके से डा अंबेडकर को याद किया, और पुष्प अर्पित किये। मुख्य आयोजन बहुजन उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इसमें बुद्ध वंदना विशाल चल समारोह, भीम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम वाल विहार में आयोजित किये गए। वहीं कांग्रेस द्वारा गीता मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा सीहोर मंडल द्वारा मुर्दी स्थित अंबेडकर पार्क में जयंती मनाई गई। इसमें विधायक सुदेश राय ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ अंबेडकर जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसी प्रकार जिले भर की पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। लोगों ने अपने घरों में डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और तस्वीरों के समक्ष पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाये।
गुरुवार को डा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बहुजन उत्सव समिति के तत्वाधान में निकाले गए चल समारोह में बड़ी संख्या में जिले भर से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर पार्क में बुद्ध वंदना के साथ हुई । इसके बाद अंबेडकर धर्मशाला से चल समारोह की शुरूआत हुई जो शहर के भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए बाल विहार मैदान पहुंचा, इस दौरान चल समारोह में शामिल बग्िगयों में महापुरूष चित्र सुशोभित थे। वहीं बैंड, डीजे शामिल थे। इस मौके पर बाइक रैली निकाली गई। चल समारोह में महिला पुरुष पंचशील ध्वज एवं नीला झंडा थामे हुए थे, इस दौरान जयभीम के नारे गुंजायमान होते रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। वहीं इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल रहे।
संविधान ने सबको दिये समान अधिकार दिए।
कांग्रेस के तत्वाधान में गीता मानस भवन में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संबोधित करए हुए पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। उन्होंने छुआछूत का भी सामना किया। फिर भी कभी हार नहीं मानी, उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी योग्यता साबित की और संविधान में सभी को समान अधिकार दिये। लेकिन कुछ साम्प्रदायिक ताकतें देश को तोड़ना चाहती है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, राहुल यादव, सीताराम भारतीय मौजूद थे।
वार्डो में मनी बाबा साहब की जयंती
मुख्य कार्यक्रम के अलावा वार्डों में तहसील मुख्यालयों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके साथ मंडी स्थित फ्रीगंज में भी युवा संगठन के तत्वाधान में केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाई एवं एक दूसरे को बधाई दी। इसके साथ ही सुबह से ही सोशल मीडिया पर भी बाबा साहब की जयंती को लेकर बधाई संदेशों का सिलसिला जारी रहा।
मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद इछावर द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम कर मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर।
14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में इछावर जनपद में जनअभियान परिसद द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इछावर जनपद के विभिन गांवों से जनअभियान परिसद की प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष ,सचिव , सदस्य, एवं मख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकाश पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं वक्ताओ द्वारा भीमराम अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल तिवारी द्वारा की गई एवं बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन पर आधारित कई प्रेरक प्रसंग बताए,
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कमलेश राठौर ने उपस्थित सभी सदस्यों को बताया जिस तरह बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में हमेशा राष्ट्र को सर्वोच्च मानकर कार्य किया एवं अपनी नेतृत्व क्षमता से हर कार्य को संभव किया हमे भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशस्वी राव ने बताया कि हमे बाबा साहेब ने संविधान दिया है हमे हमेशा सविधान में लिखे हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा एवं उनके जीवन चरित्र को हमारे जीवन मे चरितार्थ करना चाहिए।
मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद ब्लाक समन्वयक बीलू भिलवारे ने जनअभियान की सभी गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि बाबा साहेब ने शिक्षा के बल पर सर्वोच्च स्थान पर पंहुचे है हमे भी उनसे प्रेरणा लेकर सभी बालक बालिकाओ को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा शिक्षा से ही देश में उन्नति और विकाश संभव है।
कार्यक्रम का संचालन जनअभियान परिसद के मेंटर शक्ति राठी ने किया
सेक्टर प्रभारी राजपाल परमार द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत मे राजपाल परमार द्वारा आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष इटावदीया, ओमप्रकाश बैरागी, नरेंद्र राठौर , विष्णु सेन , माया सेन, किरण बैरागी , ओमप्रकाश मेवाड़ा, धर्मेंद्र राठौर , शंकरलाल मालवीय, जयपाल ठाकुर, ज्ञानसिंह वर्मा, जीवनसिंह मेवाड़ा, दिनेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, संतोष परमार, सहित कई कार्यक्रम उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment