रविवार दिनांक 9-10-2022 को सहकारिता मंत्री भदोरिया के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा हेतु जिला अलीराजपुर भ्रमण के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक व संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग इंदौर जे.एस. कनोज, व बैंक महाप्रबंधक आर. एस. वसूनिया, इंदौर डी.आर. तथा सहायक आयुक्त सहकारिता राजेन्द्र सिंह कनेश, नोडल अधिकारी राजेश राठौड, एस.सी. वाघे , जे.एस. भाभर शा.प्र. अलीराजपुर, महेन्द्र सिंह राठौर, दिलीप वाणी व कर्मचारियों द्धारा अलीराजपुर मंडी प्रागंण के सामने अरविन्द सिंह भदौरिया साहब मंत्री सहकारिता विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन म.प्र. शासन के अलीराजपुर पधारने पर सहकारिता मंत्री का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया गया ।