लोकेशन :: पीपलखेड़ा
( विदिशा )
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा सहित्य क्षेत्र में खेतों में खड़ी तुवर की फसल तुषार की चपेट में आने से पूरी तरह बर्बाद हो गई , पीपलखेड़ा निवासी किसान कोमल सिंह धाकड़ किसान ने बताया कि जिस खेत में तुवर की फसल उगाई गई है वह खेत भी दूसरे किसान से पैसे के बदले फसल लेने की शर्त पर लिया गया है,
किसान ने बताया फसल के तुषार की चपेट से लगभग ₹3,00000 का (तीन लाख ) नुकसान हुआ है मात्र एक ही फसल उगाई गई थी और अब आगे की फसल के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण खासी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, किसान ने बताया कि फसल के तुषार की जानकारी हल्का पटवारी को दे दी गई है

