सोने की चेन चुराने वाले ईरानी गिरोह का पर्दाफाश करने पर सकल व्यापारी संघ द्वारा झाबुआ पुलिस का किया गया सम्मान
झाबुआ कृतिका ज्वेलर्स पर 2 अप्रैल को 10 सोने की चेन पर हाथ साफ करने वाले, ईरानी गिरोह को पुलिस की सक्रियता से पकड़ने में सफलता मिलने पर झाबुआ सकल व्यापारी संघ द्वारा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी बबीता बामनीया, थाना प्रभारी संजय रावत एवं, व पुलिस टीम का हार फूलों से स्वागत कर प्रशंसा जाहिर की एवं मिठाइयां बांटी गई.
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी एवं, सचिव हिमांशु त्रिवेदी के, साथ समस्त व्यापारियों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की एवं, जयघोष के नारे लगाए.
