सूरज को विजेता का खिताब
स्थानीय दादाजी होटल एण्ड
रेस्टारेंट झाबुआ में रविवार 22 मई को एकदिवसीय राउंड रोबिन शतरंज स्पर्धा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमो के अधीन किया गया।उक्त प्रतियोगिता ने जिले के बेहतरीन 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।चार चक्रों की इस स्पर्धा में 6 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे।चार चक्रों में शतरंज शातिरों के मध्य काटें का मुकाबला देखने को मिला।ज्यादातर मुकाबले इंग्लिश ओपनिंग, रॉय लोपेज, किंग्स इंडियन डिफेंस,फ्रेंच और सिसीलियन डिफेंस में खेले गए।फाइनल राउंड में सूरज चौधरी ने गौरव चतुर्वेदी को शानदार मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया।प्रथम तीन विजेताओं को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:
विजेता सूरज चौधरी
उपविजेता गौरव चतुर्वेदी
तृतीय सिद्धार्थ जैन
चतुर्थ अनमोल धाकरे
पंचम नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी
षष्ठम धर्मेंद्र सिंह
सप्तम आयुष्मान दवे
अष्टम यशपाल
प्रतियोगिता में मुख्य आर्बिटर तथा टूर्नामेंट संचालन का कार्य टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास द्वारा संपादित किया गया।