सिंगरौली/निगरी बोल बंम कांवरियां संघ नवरात्रि के पावन पर्व पर धूम धाम से मां दुर्गा जी पंडाल को फूल माला साज सझ्याश्रृंगार से सजाया नौ दिनों तक माता दी का पूजा-अर्चना कर व्रत धारण किया गया।बता दें कि शारदीय नवरात्रि में नौ दिन भक्तों ने दुर्गा मां की विधिविधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शान्ति सुख-समृद्धि खुशहाली की कामना की।भाडरें भी चले प्रसाद वितरण किया गया। बुधवार दोपहर से विधि विधान से पूजा अर्चना कर डीजे बाजा के साथ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
भारी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे। विसर्जन यात्रा में मां दुर्गा जी के माईया जी की जयकारे गूंजते रहे। भक्ति गीतों की धुन पर मां के भक्त झूमते-नाचते विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि गोपद नदी का निरिक्षण सरई थाना प्रभारी पहुंच कर स्थित का जायजा भी लिया। पुलिस व्यवस्था के साथ चारों तरफ पुलिस की कड़ी सुरक्षा नजर आई। गोपद नदी में पानी गिरने से हल्की बाढ़ भी आया था जिसका पूरा पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया था चार गोता खोर भी मौजूद रहे। क्योंकि गोपद नदी सीधी सिंगरौली का बाडर भी है जिस वजह से दो जिले के मूर्तियों का विसर्जन में कफी भीड की जनसंख्या भी खूब था किन्तु कहीं किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ शांति ढंग से मां दुर्गा जी का विसर्जन हुआ।
बोल बंम कांवरियां संघ निगरी कार्यक्रम में निगरी पंचायत सभी गणमान्य नागरिक माताएं एवं पुरुष बच्चों ने बढ चढ कर अपना आहम भूमिका निभाई।