जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में बढ़ती हुई विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान होकर किसानों के साथ बड़वारा विधायक विजय राधवेंद्र सिंह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। जनपद मुख्यालय ढीमरखेड़ा मैं प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। खास बात यह है कि विद्युत व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व किसानों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। वही बड़वारा विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजय राधवेंद्र सिंह ने बताया की ढीमरखेड़ा क्षेत्र में तकरीबन 150 ट्रांसफार्मर जले खराब हैं बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से बिजली विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार को अवगत कराया गया है किन्तु बिजली की समस्या का निदान नहीं किया गया है इसलिए किसानों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जब तक जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जायेगा अनशन जारी रहेगा।