देवघर बी एड कॉलेज मोर कांग्रेस पार्टी द्वारा, सेवा शिविर लगाया गया है, जिसमें नींबू शरबत कैला सेव फल इत्यादि श्रद्धालुओं को निशुल्क दिया जाता है। सेवा शिविर में काफी सदस्य उपस्थित थे, जिसमें महिला एवं पुरुष सभी मिलकर, कांवरियों की सेवा कर रहे थे. मौके पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कतार बद कांवरियों को फल इत्यादि वितरण किया, कहा कि, मेरे सेवा शिविर में शिव भक्तों को श्रावणी मेले में पूरे 30 दिन तक निशुल्क सेवा दिया जाता है।
कावड़ियों को नि:शुल्क शरबत व फल वितरण-आंचलिक ख़बरें- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव
