गाइड भरत यादव ने अपनी शिकायत पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि बाघिन P-234 (23) ने 3 शावकों को नवंबर 2020 में जन्म दिया था, उसका एक शावक लापता है, गाइड भरत यादव का कहना है कि वन्य जीव प्रेमी होने के जब इसकी शिकायत हमने सीनियर अधिकारियों से की तो मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जब मैंने शावक के गायब होने के साक्ष्य पेश किए तो मुझे नौकरी से हटा दिया गया, उन्होंने कहा कि मुझे नौकरी से हटाने की बजाय शावक कैसे गायब हुआ इसकी जांच होनी चाहिए थी।
पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत अकोला बफर क्षेत्र से बाघ का एक शावक गायब, शिकायत करने वाले को ही प्रबंधन ने नौकरी से निकाला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
