एनओसी के नाम पर जल संसाधन उपसंभाग नागौद के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा लूट मचा रखा है। ग्राम पंचायत परसमनिया में बोलेरो गाड़ी में बैठकर, परसमनिया पठार के भोले भाले आदिवासियों से एनओसी के नाम पर हजारों रुपये लूट रहे हैं। ऐसे निर्देश जारी ही क्यों किये जाते है।
जिले भर में आयोग के निर्देश के विरुद्ध एआरओ और आरओ लोगो को जलसंसाधन की एनओसी के नाम पर परेशान कर रहे। यहां तक कि मैहर के कुछ किसानों का दूसरी बार भी जलकर ले लिया गया है, यह मामला विचाराधीन है, एवं इसकी फाइल मुख्यमंत्री के पास जा चुकी है.