लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली अंतर्गत अपराध अंकुश लगाने में नाकाम-आंचलिक ख़बरें- मोहम्मद साजिल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली अंतर्गत अपराध अंकुश लगाने में नाकाम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

दुबग्गा SHOसुखबीर भदोरिया नहीं संभाल पा रहे प्रभारी का कमान संभालने में नाकाम जिससे आए दिन नई घटनाओ को देखने को मिल रहा

सुर्खियों में कोतवाली दुबग्गा अवैध तरीके से कार्य करवाने में माहीर दुबग्गा कोतवाली

जुआरी हो खनन माफिया हो या गुंडा माफिया जैसे कई अपराधी पनप रहे कोतवाली दुबग्गा अंतर्गत

दुबग्गा डूडा कॉलोनी सेक्टर एच सूत्रों से मिली जानकारी अज्ञात लड़कों ने मिलकर एक लड़की को चार मंजिल से फेंका

मौके पर ही लड़की की मौत सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है लड़की को भेजा गया ट्रामा सेंटर

मौके से फरार अपराधी को ढूंढने में नाकाम रही दुबग्गा कोतवाली की पुलिस

आपको बता दें बीते दिनों पहले दुबग्गा कोतवाली अंतर्गत ही है बड़ी ही दर्दनाक मौत हुई थी

जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ जब कानून के रखवाले ही कानून के भक्षक बनेंगे तो ऐसे में जनता कहां सुरक्षित रह पाएगी पूरा मामला दुबग्गा कोतवाली।

Share This Article
Leave a Comment