नई ट्रेन को झंडी दिखाने के चक्कर में उलझ गए भाजपाई रीवा से मुंबई ट्रेन के शुभारंभ पर स्वागत करने पहुंचे थे स्टेशन
जिला कटनी – कटनी स्टेशन में भाजपाई आपस मे उलझ पड़े । भाजपा कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच नई ट्रेन को झंडी दिखाने के दौरान विवाद हो गया जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई । दरअसल रीवा से मुंबई सीएसटी स्टेशन के बीच आज से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है । रीवा से चलकर कटनी पहुंची ट्रेन का स्वागत करने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कटनी स्टेशन पहुंचे थे । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया । भारतीय जनता पार्टी के कटनी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल और पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार के भतीजे अर्पित पोद्दार के बीच झड़प हुई ।