प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मऊ ब्लाक में जल संरक्षण व संचयन पर संपन्न हुआ कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक में 22 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भूजल संरक्षण वह हर घर जल उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मऊ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने की और जल संरक्षण के बारे में ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानों को समझाया। मऊ ब्लाक के एडीओ पंचायत आशुतोष जी ने जल संरक्षण व संचयन के बारे में वहां पर उपस्थित लोगों को अच्छी तरह समझाया। भाजपा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जी ने जल संरक्षण के बारे में सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि सरकार योजनाओं में बहुत पैसा लगा रही है इसलिए पंचायतों में ढंग से काम किया जाए तो इस विषय पर हम उपलब्धि पा सकते हैं ।मंडल महामंत्री भाजपा से राघवेंद्र सिंह ने लोगों को जल संचयन के बारे में बताया। गौ सेवा प्रकोष्ठ चित्रकूट भाजपा से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह कार्यक्रम में भाग लिया। प्रमुख गांवों के प्रधान चित्रवार प्रधान भागवत द्विवेदी ,प्रधान कोल मजरा सोमनाथ प्रजापति , सुरौंधाके प्रधान हनुमान प्रसाद, औंझर से फूलचंद प्रधान, छिवलहा, भिटारी आदि के कई ग्रामों के प्रधानों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम में कुछ संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति पेश की यू एन ओ पि एस् से आकृति शुक्ला ने लोगों को जल संचयन के बारे में कई प्रकार के प्रयोग ग्रामीणों के लिए बताया ।ओमप्रकाश ग्रामोद्योग प्रयागराज के टीम लीडर इन्द्र भूषण ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा शिव नरेश टीम लीडर डॉ भीमराव अंबेडकर जन एवं आदिवासी पिछड़ा कल्याण समिति ने कार्यक्रम में शिरकत की।