जल्दी ही मिलेगा 130 किसानों को डेढ़ करोड़ से ज्यादा का भुगतान
जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के विशेष प्रयास और किसान हितैषी सोच की वजह से रबी विपणन वर्ष 2022-23 में ढीमरखेड़ा तहसील के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरियापान द्वारा उपार्जित 2346.24 क्विंटल नॉन एफ.ए.क्यू. मूंग का किसानों के लंबित भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कलेक्टर की इस अभिनव पहल से 130 किसानों को करीब एक करोड़ 70 लाख रूपये का लंबित भुगतान जल्दी ही हो सकेगा।
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि उमरियापान समिति द्वारा 2346.24 क्विंटल नान एफ.ए.क्यू ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन कर एकता वेयर हाउस स्लीमनाबाद में भण्डारण कराया गया। नॉन एफ.ए.क्यू. होने की वजह से किसानों को इसका भुगतान नहीं हो सका था। जिससे किसान परेशान हो रहे थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष यह मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने इस पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जिस पर नियमों के तहत जिला उपार्जन समिति सदस्यों के समक्ष नॉन एफ.ए.क्यू. मूंग का परीक्षण कर एफ.ए.क्यू. करने का प्रस्ताव कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष रखा गया ।
इस प्रस्ताव पर किसान हित में निर्णय लेते हुए कलेक्टर ने किसानों को उनकी मूंग उपज का भुगतान दिलाने संबंधी प्रस्ताव भोपाल भेजने निर्देशित किया है।