श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण- दिनांक 05/10/22 दिन बुधवार दशहरा को फोन से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बरहाई मोड पर रहिकवारा में पुरानी रंजिस के चलते दिप्पू सिंह, संजीव सिंह, अनुज सिंह, गुल्ली सिंह, पुस्पेंद्र सिंह व अन्य एवं अमर सिंह, राजन सिंह ,अतुल सिंह व अन्य के बीट लाठी, डण्डा, कुल्हाड़ी के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट कर रहे है । सूचना पर तुरंत जसो पुलिस घटना स्थल रवाना हुई जहां पर मारपीट करने से दोनो पक्षों में गंभीर रूप से चोटें आईं थी कुछ लोग घटना स्थल पर पडे थे जिनको जसो पुलिस द्वारा स्वंय उठा कर स्वंय के शासकीय वाहन से नागौद अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया एंव मारपीट से अमर सिंह पिता स्व. उदय भान सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी भटवा रहिकवारा की मृत्यु हो गई थी जिसका पोस्ट मार्डम कराकर घटना की देहाती नालसी लेख कर प्रथक से रिपोर्ट दर्ज की गई । मामले के आरोपियों की लगातार पतासाजी कर दिनांक 09/10 /22 को 02 आऱोपी एंव दिनांक 17/10/22 को दो आरोपियों को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एंव अन्य आरोपियों की पता तलास जारी है ।
नाम पता आरोपी- 1. दिप्पू सिंह उर्फ प्रमोद सिंह पिता शिवदास सिह उम्र 35 साल निवासी रहिकवारा 2. गुल्ली उर्फ राजवेन्द्र सिंह पिता शिवदास उम्र 44 साल निवासी रहिकवारा 3. संजीव सिह पिता शिवराज सिह उम्र 38 साल निवासी रहिकवारा 4. पुष्पेन्द्र सिंह पिता शिवराज सिह उम्र 47 साल निवासी रहिकवारा 5.अनुज सिह पिता शिवराज सिंह निवासी रहिकवारा थाना नागौद एंव अन्य ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. दिप्पू सिंह उर्फ प्रमोद सिंह पिता शिवदास सिह उम्र 35 साल निवासी रहिकवारा 2. गुल्ली उर्फ राजवेन्द्र सिंह पिता शिवदास उम्र 44 साल निवासी रहिकवारा 3. संजीव सिह पिता शिवराज सिह उम्र 38 साल निवासी रहिकवारा 4. पुष्पेन्द्र सिंह पिता शिवराज सिह उम्र 47 साल निवासी रहिकवारा थाना नागौद जिला सतना ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वर्षा सोनकर थाना प्रभारी जसो,उनि. केसरी प्रसाद वर्मा, सउनि प्रहलाद कुशवाहा, एसएल रावत, प्रआऱ अखिलेश्वर सिंह ,प्रआऱ अहफाज खान, प्रआर संजय सिंह, आर.सतीष पटेल, अजय विश्वकर्मा , संजय यादव, श्रवण शर्मा ,पिंटू कुशवाहा, राहुल द्विवेदी ,रावेन्द्र रैकवार की अहम भूमिका रही ।