आंचलिक समाचार का असर पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 14 at 7.05.12 PM

आंचलिक समाचार ने अपने अंक में बस से कैसे गायब हुए गहने पुलिस अधीक्षक जी जांच कराएं? को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था f.i.r. नहीं लिखी जा रही थी फिर खबर लगने के बाद एफ आई आर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने f.i.r. लिखने के निर्देश दिए
कोलगवां पुलिस ने अलीगढ़ के बदमाशों की अंतराज्यीय गैंग को किया गिरफ्तार
बस स्टैंड में बसों से यात्रियों का बैग पार करता था गिरोह, पिछले कई सालों से सतना में सक्रिय था गिरोह, स्थानीय लोगों के संरक्षण में रहता था यह अंतराज्यीय बदमाशों का गिरोह, टपरिया बस्ती और कोलगवां के कुछ लोगों के संरक्षण में फल फूल रहा था गिरोह, कुछ दिन पहले महिला यात्री का गहने और कीमती सामान से भरा बैग भी किया था पार, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
Leave a Comment