झाबुआ,(जामली) कालिदास संस्कृत अकादमी की ओर से चित्रकूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ जिले के 46 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत भारती के मोहन डामर ने की। संस्कृत प्रचारक मोहन डामर के नेतृत्व मे 46 सदस्यीय दल ने चित्रकुट कालीदास संस्कृत अकादमी के आयोजन मे भाग लिया। जिसमें 25 प्रतिभागी के सांस्कृतिक नृत्य ने भाग लिया। भजन मंडल के दल में पांच भक्तगण शामिल रहे।वहीधसीता का चरित्र विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। सीता माता के कन्या, वधु, धर्मपत्नी, आदर्श नारी और मातृत्व रुप पर पत्र प्रस्तुत किया। वाल्मीकिरामायण के अनुसार सीता के जीवन चरित्र पर चर्चा की।