उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत, ग्राम पंचायत खंडेहा के महजना तालाब में 15 अगस्त को, मऊ मानिकपुर पुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने, तिरंगा झंडा फहराया ।और तालाब में बने 50 वर्ष पुराने शिव मंदिर का दर्शन भी किया. और मुआयना भी किया। और कार्य को सराहा भी प्रस्तुत कार्यक्रम में विधायक जी के साथ, युवा भाजपा नेता अमित द्विवेदी व संदीप द्विवेदी अध्यक्ष आदि, लोग भी शामिल हुए। क्योंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बार उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक तलाब का सुंदरीकरण करके, अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया है जो कि, विकास के रूप में उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में दिख भी रहा है. इसी क्रम में चित्रकूट जिला के मऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत खंडेहा में बना अमृत सरोवर विकास का प्रमाण है ।ग्राम पंचायत खंडेहा की प्रधान गोमती देवी दुबारा प्रधान बनी हैं, और उनका समर्थन भी पूरा ग्राम पंचायत करती है. प्रधान पति सुभाष सिंह लगातार, दैनिक रूप से 8 घंटे का पूरा समय देकर तालाब के विकास का काम करवाया, जिससे 15 अगस्त को पूरा तालाब का सुंदरीकरण लगभग पूरा हो गया. और यह प्रथम ग्राम पंचायत है जहां, पर अमृत सरोवर में माननीय विधायक जी ने तिरंगा झंडा फहराया, तालाब में विकास कार्य को जल्दी से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने में, ग्राम विकास अधिकारी अलखनंद खन्ना व तकनीकी सहायक संजय पांडे ने बड़ी ईमानदारी से कार्य किया है, खंडेहा ग्राम की अमृत अमृत सरोवर के कार्यक्रम में सभी लोग देशभक्ति में रंगे दिखाई दिए।