आखिर महिला की मौत हुई कैसे और यहां माइक आईडी का क्या काम यह एक जांच का विषय है?
बरेला थाना क्षेत्र में गौर चौकी स्थित नर्मदा पुल के ऊपर शनिवार की शाम कार सवार युवती की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात की शुरुआती जानकारी में पता चला है कि युवती को गोली मारने वाला युवक उसे कार में बैठाकर अपने साथ लेकर आया था। हालांकि वह घटना के बाद से गायब है। दूसरी तरफ मौके से ही एक चप्पल व मोबाइल मिलने से इस की जाँच में जुटे हैं।
बात की आशंका जताई जा रही है कि क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 खड़ी आरोपी युवक ने नर्मदा में छलाँग लगाई मिली, कार के पास ही चप्पल पड़ी है। घटना की जानकारी लगने के बाद थी। इसके अलावा कार के ऊपर एक मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी घटना मोबाइल रखा हुआ था और पिछली सीट पर एक युवती रक्तरंजित हालत में गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने पड़ी हुई थी, जिसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि ग्राम मंगेली में नर्मदा पुल पर बारीकी से जाँच करने पर कार के अंदर शनिवार की शाम 6 बजे एक युवती ही 1 पिस्टल एवं एक खाली खोखा व को गोली मारने की घटना की जानकारी एक निजी इलेक्ट्रानिक चैनल आज तक 24 * 7 की आईडी पुलिस को दी गई।
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment