सतना – दुनिया में कई देश है जहां आम जनता को भी 3 साल सेना की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है । लेकिन हमारी सरकोर और समाज जनता के हित में एनसीसी कैडेट्स का भी सहयोग नहीं ले पाती । पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रही सरकार अगर सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर एनसीपी का सहयोग लेने लगे तो इसका लाभ समाज व सरकारों को मिल सकता है । लेकिन इसकी पहल सतना में प्रारंभ हुई है जब एक एनसीसी कैडेट्स पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह से प्रेरणा प्राप्त कर ट्राफिक व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं । सर्किट हाउस चौराहा सहित विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था में जुटे की तत्परता और ऊर्जा देखते ही बनती है । जिसकी नगर की जनता प्रशंसा कर रही है । ट्रैफिक व्यवस्था में लगे कैडेट्स निम्नानुसार हैं
रोहित वर्मा, अमन सिंह ,अभिषेक तिवारी, अनुराग सिंह परिहार, महक वर्मन, रामादेवी साकेत, मीनाक्षी, संध्या अहिरवार, रेनू सिंह ,दीप्ति सिंह, संध्या साहनी, लक्ष्मी पनिका ,श्रद्धा विश्वकर्मा, अंशिका सोनी, हर्षिता सिंह परिहार, प्रियंका कबीरपंथी ,उपेंद्र सिंह, सूर्यनारायण, जगत मलिक, दीपक, प्रशांत चंद्रवंशी, उर्वशी भंडारी आदि शामिल हैं ।
एनसीसी कैडेट्स का सराहनीय कार्य – ट्रैफिक व्यवस्था में कर रहे सहयोग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment