जिलाधिकारी ने लिया ग्रामोदय मेले की व्यवस्थाओं का जायजा-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 07 at 8.05.25 PM

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को सतना स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में नानाजी देशमुख की जन्म जयंती के अवसर पर 9 से 12 अक्टूबर तक लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में नानाजी मंडप, दीनदयाल मंडप, अब्दुल कलाम मंडप, सांस्कृतिक स्थल, भोजनालय, सेमिनार हाल आदि का जायजा लिया। इस मेले में राज्य शासन का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग भागीदारी कर एक जिला एक उत्पाद सहित ग्रामीण युवाओं को रोजगार कर एक गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करेगा। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने में समन्वय बनाकर कार्य करें व विभागों से नंबरिंग कराकर स्टाल लगाएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव को निर्देशित किया कि जो बच्चे रंगोली, चित्रकला व अन्य कलाओं में प्रतिभाग करेंगे उनको चिन्हित कर देख लें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में उन्हीं व्यक्तियों को लगाएं जो पहले कर चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राज कुमार त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, संगठन सचिव अभय महाजन, महाप्रबंधक डी आर आई अमिताभ वशिष्ठ, उप महाप्रबंधक डी आर आई अनिल जयसवाल सहित मेले के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment