स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न-आंचलिक खबरे- मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 12 at 11.26.27 AM

झाबुआ. 1 जनवरी 2023 को जो युवा 18 वर्ष की आयु के हो जाएंगे, वे अभी से यानी 18 वर्ष की आयु के पूरे नहीं होने के पहले भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। कलेक्टर रजनी सिंह ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का प्रारूप प्रकाशन के संबंध में 11.30 बजे कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष, में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में नामावली संबंधित सूचना प्रकाशन 25 जनवरी 2023 को होगा। इसके बाद सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। समस्त पोलिंग बूथों पर नामावली चस्पा की जाएगी एवं बीएलओ के पास प्रथक सूची उपलब्ध रहेगी, जिसमें नए एवं पुराने मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे।
स्कूलों में गणवेश देने के लिए बैठक
झाबुआ. कलेक्टर रजनी सिंह की अध्यक्षता में गणवेश वितरण के संबंध में बैठक हुई के थी। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत सिंह भाभर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल सिंह डामोर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी ओपी. वनडे, डीपीसी रालू सिंह सिंगा, जिला कोषालय अधिकारी ममता चंगोड उपस्थित थी। बैठक में कक्षा एक से चार एवं कक्षा 6 से7 में नामांकित छात्रों के लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से गणवेश प्रदाय करने की अनुमति दी गई हैं एवं ऐसे जिले या विकास खंडों में स्व- सहायता समूह के माध्यम से गणवेश प्रदाय किया जाना संभव नहीं है। वहा मंत्री परिषद के निर्णय अनुरूप गणवेश की राशि छात्र, छात्राओं, पालकों के खाते में सीधे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment