प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार बस ट्रक से भिड़ी, दो की मौत, 30 घायल-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 16 at 5.20.01 PM

 

रीवा। जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी के समीप अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर यूपी के प्रयागराज जा रही बस की एक ट्रक से पीछे से भिड़ गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 30 यात्री घायल हो गए हैं। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। जबकि आठ गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे है। ये दुर्घटना गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच 30 में बुधवार की सुबह 3.30 बजे हुई है।

ये है मामला

गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ ने बताया कि अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते बस क्रमांक एमपी 18 पी 0699 उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही बस टिकुरी ओवर ब्रिज के समीप पहुंची, तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी है। जबरदस्त टक्कर में बस के चालक और एक यात्री की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं स्लीपर बस के अंदर सो रहे यात्री भी जद में आ गए। डायल 100 की सूचना

Share This Article
Leave a Comment