पुलिस कर्मी के पुत्र का स्कार्पियो सवार 5 बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर दिनदहाड़े किया अपहरण , जिले भर में नाकेबंदी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र से आज देर शाम एक युवक का स्कॉर्पियो सवार 5 से अधिक बदमाशों ने पिस्टल तान कर अपहरण की घटना को अंजाम दिए जाने की खबर है । बताया जाता है कि पहाड़ी एवं नरहा के बीच नहर के पास से दो युवकों को अपहरण करने का प्रयास किया गया जिनमें से एक युवक मौका देख भाग निकला और दूसरा युवक जिसका नाम है शिवम मिश्रा पिता शंभू प्रसाद मिश्रा पुलिस कर्मी का पुत्र बताया जा रहा है। उसका अपहरण हो गया । इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है । आरोपियों की धरपकड़ के लिए रीवा जिले भर में नाकेबंदी की गई है। बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं की पुलिस ने पहचान कर ली है। उनकी धरपकड़ के लिए जिले के अलग-अलग थानों से टीम काम कर रही है । अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है, जिस युवक के अपहरण की खबर है उसके खिलाफ जिले के कई थानों में बड़े अपराध दर्ज है।

Share This Article
Leave a Comment