दीपावली मेला तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा-आँचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 04 at 9.12.27 AM

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में आगामी दीपावली मेला की तैयारी के संबंध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि दीपावली मेला पांच दिन का बृहद मेला है, जिसको लेकर आज सभी कार्यदाई संस्थाओं की बैठक की गई है। जिसमें मार्ग प्रकाश, वाहनों की पार्किंग, सजावट, साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, कहीं पर अगर कोई समस्या है तो उप जिलाधिकारी कर्वी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले ताकि अभी समय रहते संबंधित विभागों से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि यूपीटी से रामघाट तक एवं बरहा हनुमान मंदिर तक अच्छी तरह से प्रकाश व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र के लिए मोबाइल शौचालय और जहां पर पार्किंग स्थलों पर अस्थाई शौचालय बनाए जाने हैं, उनका प्रस्ताव तैयार कर तत्काल व्यवस्था कराई जाए। रामघाट फूड प्लाजा के सामने जो शासकीय जमीन खाली कराई गई है, वहां पर भी पार्किंग की व्यवस्था छोटे वाहनों के लिए करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र तथा रामघाट व परिक्रमा मार्ग में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराएं तथा जहां पर बड़े वाहनों की पार्किंग है वहां पर भी कराई जाए। खोया पाया केंद्र में पब्लिक एलाउंसमेंट सिस्टम व कंप्यूटर आदि रहे। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी भी खोही पंचायत भवन पर कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराएं। राम घाट, परिक्रमा मार्ग की तरफ रामसैया वाली सड़क पर भी स्वागत द्वार बनाए जाएं, चेंजिंग रूम महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए भी व्यवस्था रामघाट पर करा लिया जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सोमेंद्र नाथ को निर्देश दिए कि जहां पर मेला क्षेत्र की सड़कें खराब है वहा ठीक करा लिया जाए तथा बेड़ी पुलिया से रामघाट की तरफ सड़क पर जो बालू गिट्टी आदि सड़क किनारे डंप हैं, उनको तत्काल हटाया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत से भरतकूप में भी प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करा लें। पर्यटन अधिकारी से कहा कि परिक्रमा मार्ग, जलेबी वाली गली के पास जिन मकानों की रजिस्ट्री हो गई है और उन्हें पैसा दे दिया गया है, उनको तत्काल गिराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा जो रामघाट की दूसरी गली पर जो मकान है उसे भी गिराए जाने की कार्यवाही कराएं। सहायक अभियंता सिंचाई गुरुप्रसाद को निर्देश दिए कि रामघाट में मंदाकिनी नदी पर बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव की व्यवस्था कराएं। गोताखोर नाव के चालकों के नाम, मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराएं तथा नाविकों के साथ बैठक करके जो अवैध रूप से लोगों से किराया वसूलते हैं, उसके लिए निर्देश दें तथा उसकी सूची भी चस्पा कराई जाए। राम घाट की सीढ़ियों की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए तथा जो पत्थर टूटे हैं, उन्हें भी ठीक कराया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि मेला को देखते हुए सभी मार्गों पर बैरियर के साथ चेकिंग पोस्ट बनाकर गाड़ियां चेक करें तथा टेंपो, टैक्सी किसी भी दशा में ओवरलोड न चलने पाए। परिवहन व पुलिस विभाग अभी से ही जो ट्रैक्टर में श्रद्धालु लेकर लोग आते हैं, उन ट्रैक्टरों को सीज कराएं। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा में न आएं। जल संस्थान को निर्देश दिए कि सभी पार्किंग स्थलों व मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग, रामघाट व पूरे मेला क्षेत्र में जहां पर विद्युत तार लटके या पोल खराब है वहां पर तत्काल ठीक कराएं तथा मेला के दौरान 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत रहे यह सुनिश्चित करें तथा पार्किंग स्थलों पर अस्थाई कनेक्शन के लिए भी एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था कराएं। उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर को निर्देश दिए कि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ भीड़भाड़ को देखते हुए रोकने के लिए अभी से ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ जगह चिन्हित कर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की सूची नाम मोबाइल नंबर सहित प्राप्त कर अपडेट कराएं ताकि मेला के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाने में कोई समस्या न हो तथा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर आगामी दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सोमेंद्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment