सरकार के लाख प्रयास के वावजूद भी 10 वर्षों से आदिवासी बैगा समाज की महिला गुलबसिया का नहीं मिल रहा विधवा पेंशन-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 24 at 6.17.14 PM

 

सिंगरौली/सरई- जनपद पंचायत देसवर के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भरसेडी गांव करवाही की आदिवासी बैगा समुदाय की एक विधवा महिला जिसका नाम गुलबसिया पति अनूरुप बैगा जो 10 वर्षों से विधवा पेंशन योजना पाने दर दर भटक रही है लेकिन आज तक विधवा पेंशन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।हैरान करने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाख प्रयास के वावजूद भी सम्बन्धित विभाग की नींद नहीं खुल रही है।जबकि लाचार वेबस महिला एक नहीं बल्कि कई बार विधवा पेंशन योजना का लाभ पाने आवेदन भी दे चुकी है।

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले जिम्मेदार ही सरकार का कर रहे मटिया मेट

मजे की बात तो यह है कि एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने दिलो जान लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।वहीं सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले जिम्मेदार ही सरकार का मटिया मेट करने पर तुले हुए हैं।दरअसल किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बिना नजराना भेंट की परम्परा ने गरीबों को भी नहीं बक्सा है।यही कारण है कि अब तक उक्त बेवस महिला के आवेदन पत्र कोई कार्य वाही नहीं हुई और वह 10 वर्षों से विधवा पेंशन योजना का लाभ पाने दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है।

Share This Article
Leave a Comment