दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन की आम सभा दिनांक 7 अगस्त 2021 को पूर्व निर्धारित स्थान सेवा भारती के सेवा कुंज नई दिल्ली में सम्मेलन के पदाधिकारियों और सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस सभा में सम्मेलन के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष (5) और कोषाध्यक्ष पद पर उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।
उक्त रिक्त पदों की चुनाव प्रक्रिया का कार्य सम्मेलन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गौरी शंकर भारद्वाज जी की अध्यक्षता में तथा परामर्शदाता डॉ. रामशरण गौड़ जी के सान्निध्य में चुनाव अधिकारी आचार्य अनमोल के नेतृत्व में निष्पक्षता के साथ संपन्न हुआ।
नवनिर्वाचित पद:-
1. अध्यक्ष-
श्रीमती इंदिरा मोहन
2. महामंत्री –
डॉ. रवि शर्मा ‘मधुप’
3. उपाध्यक्ष (5) –
1. श्री अरुण कुमार बर्मन
2. श्री रामगोपाल शर्मा
3. डॉ. हरिसिंह पाल
4. डॉ. नीलम सिंह
5. श्री नवरत्न अग्रवाल
4. कोषाध्यक्ष –
श्री सुरेश खंडेलवाल
सभा के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा मोहन ने इस अवसर पर चुनाव अधिकारी आचार्य अनमोल का तथा सम्मेलन के सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों का आत्मिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।