वनग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन का प्रस्ताव पारित-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.40.16 PM

 

जिला स्तरीय वन अधिकार की बैठक में हुआ सर्वसम्मति से निर्णय

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को ढीमरखेड़ा तहसील के वनग्राम कारोपानी में किया गया।

बैठक में वन ग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन का संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इस दौरान वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, नदीमा शीरी, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार गोंटिया और राजनाथ सिंह जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ. पूजा द्विवेदी सहित अन्य जनों की मौजूद रहीं।

बैठक में वन ग्राम कारोपानी अंतर्गत 37 दावेदारों को भू-अधिकार प्रमाण पत्र पूर्व में ही वितरित किए गए हैं।

उपखंड ढीमरखेड़ा स्थित वन ग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन हेतु कार्यवाही किए जाने के लिए ग्राम वन अधिकार समिति कारोपानी एवं उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति ढीमरखेड़ा का कार्यवाही विवरण जिला स्तरीय वन अधिकार समिति कटनी के समक्ष प्रस्तुत किए।WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.40.15 PM

जिला स्तरीय समिति द्वारा ग्राम पंचायत कचनारी के जारी सूचना पत्र की प्रति, पटवारी प्रतिवेदन वन ग्राम की चतुर्सीमा गूगल मैप मानचित्र जिसमें बसाहट स्थित कृषि भूमि, भूमि का रकबा, बसाहट में भवन, जल संरचनाएं भूमि के प्रकार जैसे कृषि भूमि, चारागाह, श्मशान स्थल, सामुदायिक परिसंपत्तियों, सामुदायिक संसाधन इत्यादि के मानचित्र का परीक्षण किया गया है। कटनी जिला अंतर्गत एक वनग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम संपरिवर्तन की कार्यवाही के पूर्व ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति कारोपानी एवं उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति ढीमरखेड़ा द्वारा उपलब्ध कराए गए। कार्यवाही विवरण अनुसार ग्राम के अंतर्गत किसी भी ग्रामवासी द्वारा आपत्ति लिखित रूप में दर्ज नहीं कराए जाने एवं अन्य समस्त दस्तावेज पूर्ण पाए जाने के फलस्वरूप ग्राम वन अधिकार समिति तथा उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा मान्य की अनुशंसा अनुसार उक्त ग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रकार वन ग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम में संपरिवर्तन करने हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम निश्चय किया जाकर संकल्प पारित किया गया। जिसका वाचन ग्राम सभा के समक्ष किया गया। परित संकल्प का ग्रामवासियों से जोरदार तालियों से स्वागत किया।

कलेक्टर ने सुनी समस्यांए, ग्रामवासियों के साथ किया निरीक्षण, मेले का उठाया लुफ्त

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम सदस्यों से परिचय प्राप्त किया जाकर ग्रामवासियों के साथ संवाद किया तथा ग्राम में स्कूल, हाई स्कूल, आंगनवाड़ी की सुविधा, हैंडपंप एवं सड़कों के संबंध में भी जानकारी ली । सडक निर्माण हेतु नागरिकों द्वारा पूर्व मंे टेंडर होने की बात बताये जाने पर शीध्र ही नियमानुसार कार्यवाही कराये जाने तथा ग्राम मे मनरेगा का कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए बोर की व्यवस्था किए जाने हेतु एस.डी.ओ पी.एच.ई को निर्देशित किया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा ग्राम के नजदीक ही राशन वितरण दुकान खोले जाने की मांग की गई। नवीन आंगनवाड़ी केंद्र की मांग पर पूर्व निर्मित आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया जाकर आंगनवाड़ी की मरम्मत कराकरं रंगाई पुताई कराने के भी निर्देश दिए। तालाब की मेढ़ टूटने संबंधी शिकायत पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्रामवासियों के साथ में स्थल का निरीक्षण करते हुए जनभागीदारी से उपरोक्त कार्य कराने तथा तालाब को गहरा किया जानें की बात कही गई। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा शिकायत संबंधी आवेदन भी दिए गए जिस पर त्वरित कार्यवाही करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.40.15 PM 1

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर चंडी मेले का पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाते हुए सभी के साथ मिलकर गुड़ की जलेबी का स्वाद लिया।

Share This Article
Leave a Comment