बीकॉम प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सप्लीमेंट्री व छात्रवृत्ति को लेकर धरना प्रदर्शन किया-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
kuls

 

जिला कटनी- कोतवाली थाना क्षेत्र कन्या शासकीय महाविद्यालय के गेट पर बीकॉम प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्राओं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अधिक संख्या में छात्रों की आई एटीकेटी और छात्रवृत्ति को लेकर धरना दे कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी का प्रदर्शन किया इस दौरान मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस वालों ने छात्र को लाख समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो उन पर वाटर कैन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कॉलेज के गेट से हटाने की कोशिश की गई जिसके बाद छात्र व पुलिस वालों में हल्की झूमा झपटी भी हुई और अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें एनएचआई के कई कार्यकर्ता सहित छात्र भी घायल हुए हैं।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि आज वे सभी इसलिए प्रदर्शन करने को मजबूर है कि उनके कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के कई छात्रों को एक विषय से लेकर चार चार विषयों में सप्लीमेंट्री आई है और कई ऐसे छात्र हैं कि उन्हें आज तक छात्रवृत्ति तक नहीं मिली जिसकी कई बार कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिसको लेकर कॉलेज के गेट पर धरना देकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया गया हैं वहीं छात्रों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं भी धरने पर बैठकर कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वही मौके पर मौजूद भारी कोतवाली पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की गई लेकिन जब कार्यकर्ता और छात्र नहीं माने तो उन पर वाटर कैन का इस्तेमाल किया गया और जब वे जबरन गेट से कॉलेज के अंदर आने की कोशिश करने लगे तो पुलिस द्वारा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया।

Share This Article
Leave a Comment